लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण से प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। प्राधिकरण ने अपनी बसंत कुंज योजना के प्लॉट बिक्री के लिए आवेदन निकाल दिए हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक फरवरी से 28 फरवरी तक खुले रहेंगे। प्लॉट की कीमत 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बताया कि 10 प्रतिशत कीमत जमा कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
आवंटन लॉटरी
के माध्यम से होगा। आवेदन प्रक्रिया के लिए जरूरी शर्त और नियम वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे।
आवेदन करने से लेकर शुल्क जमा करने की सुविधा ऑनलाइन ही रहेगी।
बिक्री के
लिए रखे गए प्लॉट पूरी तरह विवाद मुक्त हैं। इससे एलडीए शीघ्र ही कब्जा दिला देगा।
ये भूखंड सेक्टर जे, एन और ओ में हैं। यहां विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं।
किस साइज के कितने प्लॉट मौजूद
एरिया प्लॉट की संख्या कीमत
288 वर्गमी.
5 69,12,000
200 वर्गमी.
79 48,00,000
112.50 वर्गमी.
150 27,00,000
72 वर्गमी.
16 17,28,000
यहां कर सकते हैं आवेदन
एलडीए की
वेबसाइट www.ldaonline.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks