लखनऊ. यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा , वाराणसी, मेरठ में अब नक्शा पास कराना महंगा हो गया है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। योगी सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास कराने के लिए विकास शुल्क में संशोधन किया है। अन्य जिलों में भी विकास प्राधिकरणों द्वारा नक्शा पास कराने के लिए विकास शुल्क में बढ़ोत्तरी की मंजूरी मिल गई है। वहीं राज्य के 12 शहरों में इसे कम किया गया है।
योगी सरकार की कैबिनेट ने लखनऊ, कानपुर और आगरा में नक्शा पास कराने के लिए विकास शुल्क 1400 रुपये से बढ़कार 2040 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस नई व्यवस्था को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के मकानों पर यह नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कोरोना जैसी महामारी या आपदा जैसी स्थितियों में नक्शा पास कराने के लिए विकास शुल्क किस्तों में जमा करने की भी सुविधा दी गई है। उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (विकास शुल्क का निर्धारण, उद्ग्रहण एवं संग्रहण) (प्रथम संशोधन) नियमावली 2021 को योगी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
विकास प्राधिकरण वर्तमान बढ़ा अंतर
लखनऊ 1400
2040 640
कानपुर
1400 2040 640
आगरा
1400 2040 640
वाराणसी 1000
1200 200
मेरठ
1000 1200 200
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks