प्रॉपर्टी टर्मिनल, नई दिल्ली : दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। केजरीवाल सरकार ने रेजिडेंशियल, कर्मशल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट 20 प्रतिशत कम कर दिए हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल ने सर्कल दरों में दी जा रही छूट को अधिसूचित कर दिया है। घटा हुआ सर्किल रेट 28 फरवरी से 30 सितंबर 2021 तक जारी रहेगा। दिल्ली में सभी रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी को भारतीय स्टांप अधिनियम के तहत नए रेट पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया है। सर्किल रेट के 20 प्रतिशत कम होने से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय स्टांप ड्यूटी में करीब एक प्रतिशत की कमी आएगी।
इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कोविड काल के दौर में हुए आर्थिक नुकसान से अब धीरे-धीरे उबर रहे हैं। हमारी सरकार का यह कर्तव्य है कि वह आम आदमी पर वित्तीय बोझ को और कम करने के लिए सभी कदम उठाए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस निर्णय से संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और इससे रियल एस्टेट क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। वहीं, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सर्कल रेट में 20 प्रतिशत तक कमी करने का निर्णय अधिक से अधिक लोगों को अचल संपत्ति में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और रियल स्टेट में आई स्थिरता को दूर करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks