रविवार, 21 फ़रवरी 2021

लखनऊ : 30% तक सस्ते होंगे अवध विहार योजना और वृंदावन योजना के फ्लैट्स (UPHDB to give 30% discount on flats in Avadh Vihar, Vrindavan Yojana)



मार्च-2021 से लागू हो सकता है छूट का ऑफर

प्रॉपर्टी टर्मिनल: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद जल्द ही अपनी राजधानी लखनऊ में अवध विहार योजना और वृंदावन योजना के फ्लैट्स पर तीस प्रतिशत छूट की घोषणा करेगा। परिषद इस प्रस्ताव को मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली बोर्ड बैठक में रखेगा।

अवध विहार योजना और वृंदावन योजना मे रेडी टू मूव करीब 1443 फ्लैट्स खाली है। यह फ्लैट चार साल पहले बनकर तैयार हो गए थे, लेकिन अब तक बिके नहीं थे। केवल इन दो प्रॉजेक्ट को पूरा करने में 850 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

उत्तरप्रदेश आवास एवं विकास परिषद के वित्त नियंत्रक धर्मेंद्र वर्मा इन बचे हुए फ्लैट्स को छूट देकर बेचने का डिटेल प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन फ्लैट्स के निर्माण में ब्रैंडेड टाइल्स, मार्बल का गुणवत्ता युक्त कार्य किया गया है। इसके अलावा इन फ्लैट्स में लाइटिंग और वेंटिलेशन पर भी काफी ध्यान दिया गया है। यह फ्लैट्स प्राइवेट बिल्डर्स द्वारा बेचे जा रहे इसके समतुल्य फ्लैट्स की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छे हैं।

यह वन बीएचके और टू बीएचके में उपलब्ध हैं। प्रचार और प्रसार कम होने के कारण हमे इन फ्लैटस के लिए बहुत खरीददार अब तक नहीं मिले हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks