कंटेट टेबल
भूलेख हरियाणा
भूलेख राजस्थान
भूलेख उत्तर प्रदेश
भूलेख मध्य प्रदेश
भूलेख बिहार
दोस्तों अक्सर हम सुनते हैं कि फलां व्यक्ति ने एक प्लॉट खरीदा, रजिस्ट्री करवाई और बनवा भी लिया। छह महीने बाद पता चलता है कि उसने जो जमीन अपना घर बनवाने के लिए खरीदी वो सरकारी भूमि है। इसलिए उसका मकान पूरी तरह से अवैध है। यूपी में तो अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें बेकसूर लोगों को प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा ग्राम समाज की जमीन बेचकर लाखों का चूना लगाया जाता रहा है। पिछले कई सालों से इस तरह के फर्जीवाड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। अंत में ये सभी मामले राजस्व न्यायालय में जाकर इकट्ठा होते हैं। कई बार तो लोग सरकार के खिलाफ यह कहकर हाई कोर्ट तक चले जाते हैं, कि जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया जब सरकार के अधीन है तो सरकारी जमीन की रजिस्ट्री हो जाना भी गलत है। ऐसे में जब सरकार ही अपनी जमीन को चेक नहीं कर पा रही है तो इसमें बेकसूर लोगों की क्या गलती? क्योंकि उन्होंने तो जमीन की पूरी कीमत चुकाई है। इस तरह के विवाद अब भविष्य में न हो इसलिए ही मोदी सरकार ने देश के सभी राज्यों को ऑनलाइन लैंड रेकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे लैंड रजिस्ट्रेशन की जानकारी डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें। कुछ राज्य ऐसे हैं जो इन दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया में हैं, जबकि कुछ इस प्रक्रिया को पूरी कर चुके हैं। जमीन के इस रिकॉर्ड्स को आप इन राज्यों के पोर्टल्स पर देख सकते हैं।
हिंदी भाषी राज्यों में जमीन के रिकॉर्ड्स को भूलेख के नाम से जाना जाता है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा इत्यादि शामिल हैं। भूलेख दस्तावेज ऐसा कानूनी दस्तावेज नहीं है, जो ओनरशिप साबित करता हो. लेकिन अगर ये उच्चाधिकारियों से अटेस्ट हो तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आज हम आपको बताते हैं कि विभिन्न राज्यों में भूलेख दस्तावेज डाउनलोड करने का तरीका क्या है।
भूलेख हरियाणा
अगर आप हरियाणा में जमीन के रिकॉर्ड्स तलाश रहे हैं तो कुछ प्रक्रियाओं का पालन कर आप उसे घर पर ही डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ इस तरह से --
स्टेप 1: जमाबंदी पोर्टल पर जाएं और टॉप मेन्यू में जमाबंदी पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू से जमाबंदी नकल के बटन को दबाएं।
स्टेप 3: सभी जानकारियां भरने के बाद, आप जमीन के रिकॉर्ड्स की कॉपी का प्रिंट ले सकते हैं।
भूलेख राजस्थान
अन्य राज्यों की ही तरह, राजस्थान भी जमीन के रिकॉर्ड्स को डिजिटल करने की प्रक्रिया में है। अधिकतर जिलों का काम पूरा कर लिया गया है। कुछ में काम बाकी है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे जमीन के रिकॉर्ड्स को देखा जा सकता है।
स्टेप 1: राजस्थान के अपना खाता पोर्टल पर जाएं और मेन्यू या नक्शे से जिले को चुनें.
स्टेप 2: इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां से आपको सूची या नक्शे से तहसील को चुनना होगा.
स्टेप 3: फिर आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां से आपको अपना गांव चुनना होगा.
स्टेप 4: जरूरी जानकारी भरें जैसे नाम व पता, जमीन के दस्तावेज को खोजने के लिए आपके पास इनमें से एक चीज होनी चाहिए- खाता नंबर, खसरा नंबर, मालिक का नाम, यूएसएन नंबर या जीआरएन.
इसके बाद जानकारी भरते ही आपका भूलेख दस्तावेज जारी हो जाएगा। चाहे तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
भूलेख उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने अपनी जमीन के रिकॉर्ड्स का डिजिटलीकरण पूरा कर लिया है और इसे आप ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं। भूलेख को डाउनलोड करने का ये है तरीका.
स्टेप 1: गूगल पर ही भूलेख सर्च करें। पहली वेबसाइट ही भूलेख आ जाती है। अब भूलेख पोर्टल पर जाएं और लेफ्ट साइड पर जनपद को चुनें।
स्टेप 2: अगले मेन्यू से तहसील चुनने के बाद गांव का नाम चुनें।
स्टेप 3: जमीन के रिकॉर्ड्स देखने के लिए ये जानकारियां भरें- खसरा नंबर, खाता नंबर, मालिक का नाम पता होना चाहिए। आप किसी एक से भी भूलेख रेकॉर्ड देख सकेंगे।
आपका भूलेख दस्तावेज जारी हो जाएगा और आप इसे भविष्य के इस्तेमाल के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
भूलेख मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा ही यूजर फ्रेंडली पोर्टल बनाया है ताकि लोग आसानी से लैंड रिकॉर्ड्स देख या डाउनलोड कर सकें. इन स्टेप्स को फॉलो कर आप ऐसा कर सकते हैं.
स्टेप 1: जमीन दस्तावेज के पोर्टल पर जाएं और इन दो विकल्पों में से किसी एक को दबाएं- खसरा/खतौनी या नक्शा.
स्टेप 2: अगर आप खसरा/खतौनी पर क्लिक करेंगे तो आपको जिला, तहसील और गांव चुनना होगा.
स्टेप 3: इसके बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे, जहां आपको डिटेल्स चेक करनी होंगी. कैप्चा को भरें और अपेक्षित जानकारी के लिए वांछित धन से विकल्प चुनें।
अगर आप नक्शा चुनते हैं तो आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहां से आपको जिला, तहसील और गांव चुनना होगा. आप नक्शे पर क्षेत्र भी चुन सकते हैं, अगर सटीक लोकेशन जानते हैं.
भूलेख बिहार
इसी तरह से से सभी राज्यों में लैंड रेकॉर्ड देखे जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks