1. Gayni Pandit
इस Blog के Founder Mayur K है जिन्होंने Blogging के जरिये Motivational ज्ञान को हिंदी भाषा में प्रदान करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस blog पर आने वाला हर इंसान Motivated हो जाता है। इस Blog पर आपको कई विषयों पर Motivational जानकारी मितली है।

2. Deepawali
यह एक all in One Blog है जहाँ पर आपको कई सारे विषयो पर जानकारी दी जाती है। इस ब्लॉग ने भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
3. Achhi Khabar
इस Blog के फाउंडर Gopal Mishra है जिन्होंने 2010 में इस Blog को बनाकर अपनी Blogging की शरुवात की थी। इस ब्लॉग का उद्देश्य अपने Readers को Valuable Content प्रदान करना है और इनके ब्लॉग ने 1 लाख Per Day Page View का टारगेट achieve किया है।
4. Hindi ki Duniya
यह ब्लॉग कई विषयो पर आधारित है जो हिंदी में जानकारी प्रदान करने का काम करता है जैसे निबंद, भाषण, लेख, कविता और त्योहार आदि यह इंडिया में काफ़ी पढ़ा जाने वाला ब्लॉग है जिसका अंदाजा आप इसके Alexa Rank को देखकर लगा सकते है।
5. Catch How
यह ब्लॉग famous Youtuber manoj saru ने 2016 में शरू किया था इस blog की ख़ास बात है कि यहाँ पर आपको हिंदी article पढ़ने के साथ Video देखने को भी मिल जाती है। इन्होंने अपनी blogging और Youtube Channel की शरुवात एक छोटे से लैपटॉप से की थी और इंटरनेट चलने के लिए 2G मोबाइल का इस्तेमाल करते थे और आज एक बहुत बड़े Youtuber और Blogger है।
6. Hindi Soch
पवन कुमार जो बुलंदशहर(उत्तर प्रदेश) के रहने वाले है उन्होंने हिंदी सोच ब्लॉग को 2013 में शरू किया था इनका उदेश्य है कि वह अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर सके। पवन कुमार बहुत बड़े ब्लॉगर है और उनका सपना है की वह एक बड़े वैज्ञानिक बना चाहते है।
7. Hindi me
जब भी आप इंटरनेट पर Technology से Related कुछ भी सर्च करते है तो आपको यह ब्लॉग सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। यह एक बेहतरीन ब्लॉग है जो टेक्नोलॉजी के साथ कई सारे विषयो पर लिखता है और इस ब्लॉग के पोस्ट आमतौर पर गूगल में पहले रैंक पर मिलते है इस ब्लॉग के Founder Chandan है और साथ ही दो Co-Founder Sabina और Prabhanjna है।
8. Support Me India
हिंदी ब्लॉगर इस ब्लॉग के बारे में नही जानते हो ऐसे होना शायद असंभ है यह ब्लॉग Jumedeen khan ने 2015 में शरू किया था जो अलवर राजस्थान(इण्डिया) के रहने वाले है। इस ब्लॉग पर वह blogging और SEO(Search Engine Optimization) के बारे में हिंदी में जानकारी देते है इस ब्लॉग का उद्देश्य है कि वह नये bloggers को वह जानकारी प्रदान कर सकते जिसे वह internet से online पैसे कमा सके।
9. My Big Guide
इस ब्लॉग के Owner Abhimanyu Bharadwaj है। जिन्होंने इस ब्लॉग को 2014 में शरू किया था वह इस blog पर हिंदी में Computer और Technology की जानकारी प्रदान करते है। इनका Youtube Channel भी है यह Blog Computer सिखने वाले Student के लिए काफ़ी हेल्पफुल Content पब्लिश करते है।
10. 1Hindi
One Hindi ब्लॉग जिसके फाउंडर बिजय कुमार है। वह इस ब्लॉग पर Health टिप्स से लेकर पर्सनल development हर तरह की जानकारी देते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks