दोस्तों आज हम जानेंगे Telegram Channel कैसे बनाएं। Telegram Channel को Telegram Group से कैसे लिंक करें। लेकिन इन सबसे पहले हमें टेलिग्राम पर अपना अकाउंट बनाना होगा। तो चलिए एक-एक करके पूरा प्रोसेस शुरू करते हैं।
स्टेप-1
Telegram पर एक नया Account बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Telegram App को डाउनलोड करें, इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाएं और वहां पर इस ऐप को सर्च करें फिर डाउनलोड करें।
स्टेप-2
डाउनलोड होने के बाद ऐप को खोले और नीचे की तरफ दिख रहे start messaging पर क्लिक करें। अब ये आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा इसे अलाऊ करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर नीचे next पर क्लिक करेंगे, और फिर आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां डालते ही आपके सामने दूसरा स्क्रीन आ जाएगा अब यहां पर आप अपना पहला नाम और दूसरा नाम डालने के बाद नीचे next पर क्लिक करेंगे। अगर आप उसी मोबाइल पर इसे डाउनलोड करेंगे तो ये ओटीपी ऑटोमेटिक उठा लेगा, तब आप को ओटीपी भी नहीं डालना पड़ेगा। अपना नाम डालकर नीचे next पर क्लिक करते ही आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे आप का Telegram Registration पूरा हो जाएगा लेकिन अभी आपको अपना प्रोफाइल में कुछ और बदलाव करना है इसके लिए ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें। और फिर आप एक यूजरनेम बना लें साथ ही Boi में दो तीन लाइन अपने बारे में लिखें आप चाहें तो ऊपर set profile photo पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल में एक फोटो भी डाल सकते हैं।
टेलिग्राम ग्रुप कैसे बनाएं
हमने अपना Telegram Account बना लिया है अब हम टेलीग्राम पर एक नया Group बनाएंगे और फिर एक Telegram Channel बनाकर उस ग्रुप से लिंक करेंगे ताकि जो सदस्य हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करे वो उसी चैनल के जरिए हमारे ग्रुप में भी ज्वाइन हो सके।
स्टेप-1
Telegram Group बनाने के लिए आप अपने टेलीग्राम ऐप को ओपन करें फिर नीचे दाएं साइड में नीले रंग में एक कलब का निशान दिखेगा। इसके के ऊपर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा। इसमें सबसे ऊपर New Group पर क्लिक करें।
स्टेप-2
New Group पर क्लिक करते ही आपके फोन बुक में जितने भी संपर्क नंबर होंगे वो सभी दिखाई देंगे अब आप इनमें से जिस जिस को अपने टेलीग्राम ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके टिक मार्क करते जाएं और फिर नीचे दाहिने साइड में next के ऊपर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा।
यहां अब सबसे ऊपर ग्रुप का नाम इंटर करना है। आप चाहे तो कैमरे के निशान पर क्लिक करके फोटो भी अपलोड कर सकते हैं। फिर नीचे दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक कर दें, आपका Telegram Group बन के तैयार हो गया, लेकिन अभी यहां पर आपको कुछ सेटिंग्स करना है इसके लिए अपने ग्रुप के ऊपर नाम पर क्लिक करें।
स्टेप -3
अपने ग्रुप के नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद ऊपर दाहिने साइड में एक कलम का आइकन है इसके ऊपर क्लिक करें, अब आपका के ग्रुप का सेटिंग्स ओपन हो जाएगा, अब आप यहां पर Group Type के ऊपर क्लिक करें, और फिर public group के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क कर दें क्योंकि अभी तक ये प्राइवेट था।
public group के ऊपर टिक मार्क करते ही नीचे इस ग्रुप के लिए permanent link सेट करने के लिए कहा जाएगा इसके लिए इसके ऊपर क्लिक करें, और अपने ग्रुप के लिए कोई परमानेंट लिंक टाइप करें आप इसे यूजरनेम भी बोल सकते हैं आप जो भी परमानेंट लिंक यहां पर टाइप करेंगे वो t.me/ के बाद जुड़ जाएगा और आप इसी लिंक को अपने दोस्तों में शेयर किया करेंगे।
परमानेंटलिंक टाइप करने के बाद ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करके इसे सेव कर लें। अब आपका Telegram Group का सेटिंग्स पूरा हो गया, अब अगर आप इस Group को अपने दोस्तों में शेयर करना चाहते हैं तो इस ग्रुप को ओपन करने के बाद ऊपर ग्रुप नेम पर क्लिक करें। और फिर सबसे ऊपर ही आपके Telegram Group का url दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करते ही शेयर करने के सभी ऑप्शन जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि दिखेंगे तो आप इन के ऊपर क्लिक करके इसे शेयर कर सकते हैं या फिर copy to clipboard पर क्लिक करके आप अपने इस Group का लिंक को कॉपी कर सकते हैं।
Telegram Channel कैसे बनाएं
Telegram Channel बनाने के लिए आप अपने टेलीग्राम ऐप को ओपन करें, फिर नीचे दाएं साइड में नीले रंग के कलम पर क्लिक करें और फिर New Channel पर क्लिक करें।
स्टेप-1
New Channel के ऊपर क्लिक करते ही आप टेलीग्राम के चैनल वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर नीचे create channel पर क्लिक करें और फिर अपना Telegram Channel का नाम टाइप करें फिर नीचे डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में 2 लाइन में लिखें और आप चाहें तो कैमरा के चिन्ह पर क्लिक करके अपने चैनल के लिए एक लोगो अपलोड कर सकते हैं।
स्टेप-2
सब कर लेने के बाद ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आप ये चुन सकते हैं कि आपको अपने चैनल को पब्लिक करना है या प्राइवेट में रखना है फिर नीचे परमा लिंक सेट करें।
स्टेप-3
परमानेंट लिंक में आप जो भी नाम टाइप करेंगे वो t.me/ के आगे जुड़ जाएगा और यही आपके चैनल का url बन जाएगा। उदाहरण के लिए अगर मैं अपना चैनल का परमा लिंक Digital Advisor टाइप करता हूं तो मेरा चैनल का यूआरएल बनेगा t.me/digital Advisor अब आप ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करें।
सही के निशान पर क्लिक करते ही ये आपके फोन बुक में उपलब्ध सभी फोन नंबर दिखाएगा आप अपने चैनल में ऐड करने के लिए कांटेक्ट में दिखाए गए नंबर को चुन सकते हैं, और फिर नीचे दाहिने साइड में next पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप अपने Telegram Channel में वापस आ जाएंगे।
Telegram Channel को Telegram Group से लिंक करना
स्टेप-1
अपने Telegram Channel को Telegram Group से Link करने के लिए सबसे पहले आप अपने टेलीग्राम चैनल को ओपन करें फिर ऊपर चैनल नेम पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में कलम के चिन्ह पर क्लिक करें।
स्टेप-2
कलम के चिन्ह पर क्लिक करते ही आपके Telegram Channel का सेटिंग्स ओपन हो जाएगा अब यहां पर थोड़ा सा नीचे Discussion पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आपका Telegram Group आपके सामने दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें, और फिर link group के ऊपर क्लिक कर दें इसके बाद ऊपर दाहिने साइड में सही के निशान पर क्लिक करके सेटिंग्स को सेव कर लें।
अब आपका Telegram Channel आपके Telegram Group के साथ में लिंक हो चुका है अब आप अपने टेलीग्राम चैनल को दोस्तों में शेयर करने के लिए चैनल ओपन करने के बाद ऊपर चैनल नेम पर क्लिक करें और फिर डिस्क्रिप्शन के नीचे इसका लिंक दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करें और फिर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा और भी बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं या फिर इसके लिंक को कॉपी कर सकते हैं।
जब आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई सदस्य आपके Telegram Channel को Subscribe करेगा तो वहीं पर नीचे दाहिने साइड में discussion के ऊपर क्लिक करके आपके ग्रुप में चला जाएगा और फिर आपके ग्रुप को भी वो जॉइन कर सकता है।
अगर आप अपने Telegram Channel को अपने ग्रुप से लिंक नहीं करते हैं और फिर आपके चैनल में कोई सदस्य आकर आपके Channel Subscribe करेगा तो नीचे उसे सिर्फ Mute करने का ऑप्शन मिलेगा, और अगर आप अपने चैनल को ग्रुप से लिंक किए रहेंगे तो जैसे वो सब्सक्राइब करेगा वैसे discussion पर क्लिक करते ही आपके ग्रुप में चला जाया करेगा और फिर ग्रुप को भी ज्वाइन कर लिया करेगा।
टेलिग्राम को कंप्यूटर पर कैसे खोले
टेलिग्राम को कंप्यूटर पर चलाने के लिए आपको इस यूआरएल को टाइप करना होगा। या फिर आप गूगल पर भी इसे डालकर सर्च कर सकते हैं। https://desktop.telegram.org/
अब गूगल आपको चार तरह के पोर्टबेल वर्जन दिखाएगा। आप विंडो अथवा मैक के लिए इसे डाउनलोड करें। डाउन लोड करने के बाद आप इसे रन करवा दें। प्रोग्राम के रन करने के बाद टेलिग्राम का ऑइकन आपके डेस्कटॉप पर आ जाएगा। अब इसे ओपन करें और स्टार्ट मेसेजिंग पर क्लिक करें। अब आपका टेलिग्राम अकाउंट डेस्कटॉप पर खुल चुका है। यहां से आप मेसेज को शेयर कर सकते हैं। यह बिल्कुल वॉट्सऐप की तरह ही काम करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks