रविवार, 3 नवंबर 2019

वॉट्सऐप का नया फीचर, अब गंदे विडियो गैलरी में नहीं दिखेंगे

वॉट्सऐप का नया फीचर, अब गंदे विडियो गैलरी में नहीं दिखेंगे


 फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने के लिए यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो करते ही हैं, दफ्तर में भी यह कनेक्ट रहने का बेहतर जरिया बन चुका है। अधिकतर प्राइवेट संस्थानों में कर्मचारियों के लिए कई-कई वॉट्सऐप ग्रुप बने हुए हैं। जिसमें ढेरों ऑडियो और विडियो मेसेज रोजाना डाले जाते हैं। वॉट्सऐप भी यूजर्स के इन-ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। अपडेट्स के जरिए ऐप में नए फीचर तो जुड़ जाते हैं।
आज हम ऐसे ही एक नए फीचर की बात करेंगे। इस फीचर से आपके वॉट्सऐप पर आने वाले विडियो और फोटो आपकी फोन गैलरी में नहीं दिखेंगे। दरअसल हम जाने अनजाने कई ऐसे ग्रुप में जुड़ जाते हैं, जो रोजाना हमें सैकड़ों फोटो और विडियो भेज देते हैं। यह सब हमारी गैलरी में स्टोर हो जाते हैं। ऐसे में हमारी गैलरी और हमारे फोन की मेमोरी फुल हो जाती है। नतीजन जब कभी हम बाहर जाते हैं और कोई विडियो शूट करने की कोशिश करते हैं तो हमारे फोन में 'मेमोरी में फुल' का मेसेज आ जाता है। हमें अपने फोन के ऐप या फिर गैलरी को खाली करना पड़ता है। गैलरी खाली करने में समय भी ज्यादा लगता है, क्योंकि कई बार हमारे महत्वपूर्ण विडियो भी गैलरी में होते हैं, ऐसे में हम एक साथ फोटो अथवा विडियो डिलीट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एक-एक कर फोटो सिलेक्ट कर उसे डिलीट करना पड़ता है। जो बेहद ऊबाऊ होता है।


वॉट्सऐप पर करें यह सेटिंग 


हर यूजर के कॉन्टैक्ट लिस्ट में कोई न कोई ऐसा जरूर होता है जिसके द्वारा भेजे गए फोटो और विडियो को छिपा के रखने की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर यूजर ऐसे फोटो और विडियो को डिलीट कर देते हैं। हालांकि, हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप उन फोटो और विडियो को फोन में ही रख सकते हैं और इसे कोई देख भी नहीं पाएगा। इसके लिए आपको चैट में जाकर ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर टैप करना है। यहां आपको ग्रुप इनफो में जाना है। यहां तीसरे नंबर पर मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन मिलेगा। इसे 'No' कर दें। इसके बाद ओके कर दें। ऐसा करने के बाद इस नंबर अथवा इस ग्रुप से आगे आने वाले कोई भी मीडिया फाइल फोन की गैलरी में नहीं दिखेंगे। यह सिर्फ वहीं तक सीमित हो जाएगा। इससे आपके फोन की मेमोरी तो बचेगी ही साथ ही गंदे मेसेज डाउनलोड होने के बाद भी यह गैलरी में  नहीं दिखेंगे। साथ ही आपको रोज रोज फाइल डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे क्लीयर चैट पर जाकर पूरे मेसेज क्लीयर कर पाएंगे।

8 घंटे तक शेयर करें लाइव लोकेशन 


वॉट्सऐप का इस्तेमाल आजकल यूजर्स लोकेशन शेयर करने के लिए भी कर रहे हैं। लोकेशन शेयर करने के लिए चैट में दिए गए अटैचमेंट ऑप्शन नें जाना है। यहां आपको शेयर लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर 'शेयर लाइव लोकेशन' का ऑप्शन मिलेगा। लाइव लोकेशन को आप 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं।
पीसी और फोन के बीच शेयर करे फाइल्स
वॉट्सऐप को आप पीसी और फोन पर फाइल्स डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर वॉट्सऐप वेब ऑन करना होगा। QR कोड को स्कैन कर फोन और वॉट्सऐप वेब को सिंक कर लें। ऐसा करने के बाद आप कंप्यूटर पर वॉट्सऐप चैट की मीडिया फाइल्स को देख सकेंगे। इन्हें आप क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।


वॉट्सऐप डेटा को सीमित करें 


वॉट्सऐप यूजर्स को डेटा लिमिट तय करने की सहूलियत देता है। इसके लिए वॉट्सऐप सेटिंग में दिए गए डेटा ऐंड स्टोरेज ऑप्शन में जाना है। आप यहां चुन सकते हैं कि आपको किस मीडिया फाइल को ऑटोमैटिकली डाउनलोड करना है और किसे नहीं। यहां आप यह भी सेट कर सकते हैं कि मीडिया फाइल्स मोबाइल इंटरनेट पर ऑटोमैटिकली डाउनलोड हों या वाई-फाई नेटवर्क पर।

1 टिप्पणी:

Thanks